Uttarakhand- आधे दाम पर वाहन दिलाने के नाम पर व्यक्ति से ठगे 30 लाख रुपए……. मुकदमा दर्ज…. जांच शुरू….

उत्तराखंड राज्य में अक्सर ठगी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। बता दे कि ऐसा एक और मामला सामने आया है जहां सरकारी योजना का लाभ दिलाकर आधे दाम पर वाहन दिलवाने का झांसा देकर व्यक्ति से 30 लाख रुपए ठग लिए गए और वाहन न मिलने पर जब पैसे वापस मांगे तो झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित ने तीन लोगों के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा गया है कि बलजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी करमचा थाना जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश ने उसे जानकारी देकर कहा कि उसकी मौसेरी की बहन राजवीर कौर सरकारी योजनाओं के तहत चार पहिया वाहन आधे दाम में दिलवा देगी उसके झांसे में आकर वह 1 अप्रैल को बलजीत कौर के साथ गुरु नानक रोड लाइंस दरोगा मार्केट थाना पुलभट्टा किच्छा चला गया यहां उन्होंने बताया कि उनका सरकार से अनुबंध है और उन्होंने उसे विश्वास में लेने के लिए भारत सरकार के दस्तावेज भी दिखाएं। उनकी बातों पर विश्वास करने के बाद बलजीत कौर के माध्यम से 30 लाख रुपए कीमत के तीन वाहन दिलवाने की बात तय हो गई और उनके द्वारा ₹1200000 का भुगतान भी कर दिया गया। कुछ दिन बाद उसने ₹200000 खाते में भुगतान कर दिए बाकी के 16 लाख रुपए तीन बार में उसके द्वारा भुगतान किए गए। दो माह के निर्धारित समयावधि में वाहन न मिलने पर जब उसने अपने रुपए मांगे तो आरोपितों ने पीड़ित को फर्जी चेक दे दिए इस मामले में पीड़ित ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।