उत्तराखंड राज्य के देहरादून में पुलिस चप्पे- चप्पे पर तैनात है। बता दे कि यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य के देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं और ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से एफआरआइ तक पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
वहीं नागरिक पुलिस के अलावा पीएसी की कई बटालियन और अन्य जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है। सम्मेलन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। बता दे कि बीते नवंबर माह में राज्य स्थापना दिवस पर मौके का फायदा उठाते हुए डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था और ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो इसे लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी वहीं ज्वेलर्स की दुकानों के बाहर पुलिस नियमित गश्त करेंगी तथा बैंकों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। बता दे कि शहर को निवेशक सम्मेलन आयोजित होने पर काफी चमकाया गया है वही मुख्य मार्गों के साथ-साथ फ्लाईओवर को भी सुंदर बनाया गया है।