
बीते रविवार दिनांक 3 दिसंबर 2023 को देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आ गए हैं। बता दें कि चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है।
मध्य प्रदेश ,राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और चार में से राजस्थान ,मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ तीन राज्यों में भाजपा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और भारी मतों के साथ भाजपा ने इन राज्यों में विजय पाई है। इस जीत पर देश में भाजपा अधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और तीन राज्यों में बेहतर प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर कहा कि “मोदीमय हुआ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण देश में संचालित सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास योजनाओं पर मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की देवतुल्य जनता ने विश्वास की माहौल लगाई है”। यह जीत कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है एवं उन्होंने सभी को शुभकामनाएं तथा हार्दिक बधाई दी है।

