![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
आज यानी कि 12 दिसंबर 2021 को रविवार के दिन जागेश्वर विधानसभा का सातवें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इसका आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज दन्या में श्री मनीष सिंह नेगी के सौजन्य से किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है इसमें सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया है, कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।
तथा शिविर के आयोजकों ने यह अपील की है कि स्थानीय जन विशेषकर बच्चों के ब्लड ग्रुप के निशुल्क जांच कराएं। शिविर आयोजन करने का उद्देश्य स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेना है क्योंकि वर्तमान में हम सब कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और अब कोरोना का एक नया वेरिएंट भी आ गया है ऐसे में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर के जरिए ब्लड ग्रुप टेस्ट और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाकर हम हमारे अंदर पल रही बीमारियों का पता लगाकर तुरंत इलाज करवा सकते हैं इसलिए इस निशुल्क शिविर का आयोजन नगर में किया जा रहा है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)