उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें वैश्विक सम्मेलन के लिए न्योता दिया है। बता दे कि मुख्यमंत्री शनिवार को नई दिल्ली में पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री से भेंट की।
साथ में राज्य के बहुमुखी विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग भी की और सिलक्यारा में फंसे श्रमिकों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं आवश्यक संसाधन व मानवीय सहायता उपलब्ध कराने से यह अभियान सफल हुआ है तथा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। उत्तराखंड राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की वही साथ में जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सम्मिलित कर 1730.21 करोड़ की स्वीकृति पर उन्होंने खुशी व्यक्त की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आने का न्यौता दिया है।