मिसाल :- अल्मोड़ा के डॉ. अजीत तिवारी ने अनाथ बालिका का किया कन्यादान

अल्मोड़ा के प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा के डॉक्टर अजीत तिवारी ने अनाथालय अल्मोड़ा से वर्ष 2016 में जिन बच्चियों को उस समय के जिलाधिकारी आदरणीय सविन बंसल के साथ मिलकर उनकी शिक्षा रोजगार एवं विवाह की जिम्मेदारी ली थी
उसी क्रम में आज एक बालिका उर्मिला का विवाह गोलू मंदिर चितई अल्मोड़ा में आज विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ।

बालिका का कन्यादान सपत्नीक डॉ अजीत तिवारी ने किया।

उर्मिला ने अल्मोड़ा से जाकर देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में स्नातक फिर B.ed किया।

डॉ अजीत तिवारी ने बताया कि उर्मिला के विवाह में काफी सम्मानित लोगों द्वारा आर्थिक योगदान दिया गया
जिस कारण से ही एक भव्य विवाह समारोह हो पाया
जिनके भी द्वारा आर्थिक योगदान दिया गया है मै उर्मिला के पिता के रूप में धन्यवाद प्रेषित करता हूं
अभी भी अल्मोड़ा से हरिद्वार पढ रही 6 बच्चियों का विवाह बाकी है आगे भी आपका सहयोग ऐसे ही बना रहेगा यही उनकी कामना है।