हल्द्वानी:- कूड़ा फेंकने वालों पर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में अब कूड़ा फेंकने वालों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। बता दें कि नगर निगम की कूड़ा गाड़ी सुबह आंख खुलने से पहले ही गली- मोहल्ले में स्पीकर में जाते हुए पहुंच जाती हैं तथा शहर को कूड़ा मुक्त करने के प्रयास होते हैं लेकिन कई लोग कूड़ा जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित करने पर तुले हुए हैं ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरो के जरिए कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जाएगी तथा कूड़े में आग लगाने वालों को चिन्हित कर नगर निगम को उसकी फुटेज दी जाएगी।

हल्द्वानी में पुलिस ने 90 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिनके जरिए अपराधियों एवं संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाती है तथा यातायात को नियंत्रित किया जाता है लेकिन अब इसका उपयोग कूड़ा जलाने वालों पर नजर रखने के लिए भी होगा। मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला के अनुसार इन कैमरो से अपराधी व अपराधिक घटनाओं के अलावा कूड़ा जलाने वालों पर भी नजर रखी जानी चाहिए और एसएसपी का कहना है कि उनकी टीम पूरे दिन सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करती है इस दौरान शहर में कोई कूड़ा जलाते हुए दिखता है तो उसे चिन्हित कर फुटेज निकालकर निगम को उपलब्ध करा दी जाएगी।