श्रद्धांजलि:- नम आंखों के साथ हरिद्वार घाट मैं प्रवाहित की गई सीडीएस विपिन रावत जी की अस्थियां

स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी की अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पूरे विधि-विधान और सैन्य सम्मान के साथ गंगा में प्रवाहित करने का संस्कार संपन्न हुआ। उनकी बहादुर बेटियों कृतिका और तारिणी ने माता-पिता को फूल विसर्जित कर उनकी आत्मा के लिए मोक्ष की कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पुत्रियों को आश्वासन दिया कि पूरी उत्तराखंड सरकार बहादुर बेटियों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।