गाड़ियों में छाया भारत सीरीज के नंबर का क्रेज, लग चुकी 300 नंबर प्लेट

भारत सीरीज का नंबर दून की गाडियों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है| यहां अब तक कुल 542 गाड़ियों में भारत सीरीज की नंबर प्लेट लग चुकी है| इस साल अब तक देहरादून में 300 से अधिक गाड़ियों में बीएच सीरीज की नंबर प्लेट लगाई जा चुकी है|
नई गाड़ियों के साथ ही पुरानी गाड़ियों में भी यह नंबर लगवाए जा रहे हैं|


दरअसल एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने और ट्रांसफर की बात पुनः पंजीकरण की समस्या से बचने के लिए भारत यानी बीएच सीरीज की नंबर प्लेट लगवाई जा सकती है| इस सीरीज की नंबर प्लेट दून के लोगों को खूब भा रही है| अपनी पुरानी कार में भी वाहन स्वामी बीएच सीरीज की नंबर प्लेट लगवा रहे हैं| पहले सिर्फ एक वाहनों के स्वामी ही इस नंबर को ले सकते थे, लेकिन जब बीएच सीरीज के प्रयोग को व्यापक बनाने के लिए पुराने वाहनों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है|


दून के वाहन स्वामी भी इसका लाभ लेने में पीछे नहीं रहे|
बता दें, बीएस सीरीज के नंबर के लिए परिवहन विभाग प्रोत्साहित कर रहा है, लेकिन इस नंबर प्लेट से परिवहन विभाग को घाटा ही होता है| बीएच सीरीज के नंबर को राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अलावा ऐसी सभी कंपनियों के कर्मचारी ले रहे हैं जिनके देश में चार या इससे अधिक कार्यालय हैं| किसी कंपनी के 4 कार्यालय से कम होने पर यह प्लेट नहीं ली जा सकती है|