
आज से सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी| दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है|
बीते दिवस प्रतियोगिता के लिए बॉक्सिंग रिंग तैयार किया गया|
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली के अनुसार, प्रतियोगिता महिला और पुरुष वर्गों में आयोजित होगी| महिलाओं का मुकाबला उनके भ भार और आयु वर्ग के अनुसार होगा| प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर नए विद्यार्थियों में जोश दिख रहा है, जो बेसब्री से बॉक्सिंग मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं|
