गौरवान्वित करने वाला पल……. अल्मोड़ा के पारस पांडे बने सेना में लेफ्टिनेंट

आज 11 दिसंबर 2021 को शनिवार के दिन आईएमए की पासिंग आउट परेड पास करने के बाद अल्मोड़ा के पाटिया गांव निवासी पारस पांडे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आज की पासिंग आउट परेड में कुल मिलाकर 387 जेंटलमैन कैडेट्स ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 319 कैडेट्स भारतीय स्थल सेना में अफसर बने उन्हीं में से एक नाम अल्मोड़ा के पाटिया गांव निवासी पारस पांडे का भी शामिल है।

पारस पांडे की इस पासिंग आउट परेड में उनके पिता गिरीश चंद्र पांडे व माता भावना पांडे भी शामिल रहे। पारस पांडे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को देते हैं तथा उन्होंने साल 2015 में अल्मोड़ा के कुरमांचल एकेडमी से 12वीं पास किया था। तथा सेना में भर्ती होकर पारस पांडे ने ना सिर्फ अपना बल्कि पूरे अल्मोड़े का नाम रोशन किया है।