IMA की पासिंग आउट परेड से भारतीय सेना में शामिल हुए 319 अफसर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ली सलामी

आज 11 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन आईएमए की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी जिसमें 387 जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा पासिंग आउट परेड पास की गई तथा 319 अफसर भारतीय स्थल सेना तथा 68 अफसर मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, मालद्वीप, म्यामार, तंजानिया और तुर्कमेनिस्ता की सेना को मिले।

इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड में विदेशों से भी जेंटलमैन कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। तथा पासिंग आउट परेड के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स ने रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी। आज की पासिंग आउट परेड में सीडीएस जनरल विपिन सिंह रावत भी शामिल होने वाले थे मगर किस्मत और कुदरत को कुछ और मंजूर होने के कारण तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के दौरान उनका निधन हो गया। तथा 3 दिवसीय राजकीय शोक के कारण परेड समारोह काफी शांति व सादगी से आयोजित किया गया।