पिथौरागढ़ -: गौशाला में घुसकर एक दर्जन से अधिक बकरियां को गुलदार ने बनाया शिकार, पढ़े पूरी खबर

दिनांक 21 नवंबर 2023 की मध्य रात्रि को विमला देवी पत्नी स्वर्गीय होशियार गिरी निवासी ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) तहसील गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के गौशाला में घुसकर गुलदार ने एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को मौत के घाट उतार दिया और दो बकरियों को साथ में ले गया| जब सुबह हुई तो विमला देवी ने देखा उसकी सारी बकरियां खून से लहूलुहान पड़ी थी|


दरवाजा टूटा हुआ था| जिसकी सूचना पास-पड़ोस में दी गई और मौके पर ग्राम प्रधान शंकर गिरी व अन्य ग्रामवासी घटनास्थल पर पहुंचे| उक्त घटना की सूचना फॉरेस्ट विभाग गंगोलीहाट को दी गई| फॉरेस्ट विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही।