उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में बचाव कार्य जारी है और श्रमिकों के जल्दी ही बाहर निकलने की उम्मीद भी है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है।
बता दे कि महानिदेशक चिकित्सा डॉक्टर विनीत शाह ने मंगलवार को सिलक्यारा में बनाए गए 6 बेड के अस्थाई अस्पताल समेत आसपास के सभी अस्पतालों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी ले लिया है और जो चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी छुट्टी पर थे उनकी छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश दे दिया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल पर एंबुलेंस भी मंगा दी गई है। जल्द ही श्रमिकों के निकलने की संभावना है। सुरंग में बीते 12 नवंबर से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग उनका हाल जानने तथा उन तक आवश्यक दवाई पहुंचने के लिए वहां पर तैनात है। क्षेत्र में 6 बेड का अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है और अब कुछ घंटे बाद श्रमिक सुरंग से बाहर होंगे जिसके लिए वहां पर एंबुलेंस भी खड़ी कर दी गई है।