Uttarakhand- उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे श्रमिको के लिए भेजे गए करीब 150 फूड पैकेट….. मिली राहत

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग हादसे के दौरान फंसे मजदूरों के लिए सुरंग के अंदर खाना भेजा गया है। बता दें कि 140 श्रमिकों के लिए भोजन तैयार किया गया। खाना तैयार करने वाले कुक संजीत राणा के अनुसार मजदूरों को कम मिर्ची, कम मसालेदार और कम तेल वाला खाना दिया जा रहा है।

पाइप छोटा है इसलिए इतना ही खाना दिया जा रहा है जो कि अंदर तक जा सके। खाने में श्रमिकों को वेज पुलाव, मटर पनीर और बटर चपाती भेजी गई इसके लिए करीब 150 पैकेट बनाए गए और सभी चीजे डॉक्टर की देखरेख में तैयार की गई। बता दे कि उन्हें आसानी से पचने वाला भोजन दिया गया है। मंगलवार की देर शाम एक्स पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है और कुछ विशेष उपकरण भी भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा मंगवाए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, आइटीबीपी, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ और भारत सरकार की अन्य तकनीकी एजेंसियों को प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है। 12 नवंबर को हुए इस हादसे में 41 श्रमिक फस गए और करीब 12 घंटे तक श्रमिकों से संपर्क नहीं हो पाया। 12 नवंबर की देर शाम सुरंग में फंसे कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी ने जब पहले से बिछे चार इंच मोटे स्टील पाइप से बाहर पानी छोड़ा तो यह देख खोज बचाव टीम को उनसे संपर्क साधने का जरिया मिल गया तभी जरूरी वस्तुएं पाइप द्वारा अंदर तक पहुंचाई गई।