Almora- हिंसक गुलदार को कैद करने के लिए मांगी गई अनुमति…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले के सड़का गांव में जीवन सिंह नेगी को अपना शिकार बनाने वाले गुलदार को कैद करने के लिए अनुमति मांगी गई है। बता दे कि हिंसक गुलदार को कैद करने के लिए वन्य जीव प्रतिपालक से सिफारिश की गई है और जानकारी के मुताबिक वन विभाग की पहली प्राथमिकत उसे सुरक्षित कैद करने या फिर ट्रेंकुलाइज करना होगा।

गुलदार के क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए जाएंगे और मानव वन्य जीव टकराव की पुर्नवृत्ति से बचने के लिए 8 सदस्यीय विभागीय टीम ने गश्त बढ़ा दी है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम की अगुवाई में गांव व उससे लगे क्षेत्र में डेरा जमा दिन भर काबिंग की जा रही है। बता दे कि सड़का गांव निवासी 32 वर्षीय जीवन सिंह नेगी को कैंची से अपने घर जाते समय दिवाली के दिन गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। करीब 6 दिन बाद 18 नवंबर की देर शाम काकडीघाट शीतलाखेत पैदल मार्ग से लगभग 500 मीटर दूर कूरी घास के जंगल में उनका नर कंकाल बरामद हुआ तथा घसीटने के निशान भी पाए गए। उनकी शिनाख्त कमीज व मोबाइल फोन के आधार पर परिवार वालों ने की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हिंसक वन्य जीव गुलदार के होने की पुष्टि हुई।