Uttarakhand-उपभोक्ताओं से बिजली बिल के नाम पर धोखा…. हर महीने हो रहा है इतना नुकसान….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में हर महीने बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं से धोखा हो रहा है। बता दे कि विद्युत नियामक आयोग के बाद यूपीसीएल को उपभोक्ताओं को 25 से 35 दिन के बिल बनाने के निर्देश देने के बाद भी कंपनियां मनमाने तरीके से बिन बना रही है और यूपीसीएल ऊर्जा निगम के बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा है।

यूपीसीएल अनुबंध टीडीएस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को 30 दिन के बजाय 17 दिन के बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं और फिक्स चार्ज से अधिक वसूला जा रहा है। बता दे कि मोहनपुर सब डिवीजन के प्रेम नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ऐसे ही बिल जारी किए गए हैं उन्हें पहले ऐसा लगा जैसे कि बिल कुछ कम आया है लेकिन जब ध्यान से देखा तो बिल 17 दिन का था और पहले उन्हें दो माह का बिल दिया जाता था। बता दें कि यूपीसीएल को उपभोक्ताओं को 25 से 35 दिन बिल बनाने के निर्देश देने के बाद भी कंपनियां मनमाने तरीके से बिल बना रही है इस तरह स्मिथनगर के अन्य उपभोक्ताओं को भी केवल 17 दिन का बिल दिया गया है तथा उपभोक्ताओं से बिजली बिल के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। कंपनी नियामक आयोग के आदेश की ना सिर्फ अवहेलना कर रही है बल्कि उपभोक्ताओं को भी हर बिल में 40 से 80 रुपए तक अधिक चार्ज देना पड़ रहा है।