
उत्तराखंड राज्य के रुड़की में लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को दिवाली के दिन बड़ा झटका लगा है। बता दें कि दीपावली के दिन चीनी मिल के लिए गन्ने की आपूर्ति काफी कम हो पाए और इस कारण यार्ड खाली पड़े हुए हैं।
सोमवार को भी चीनी मिल में कम मात्रा में ही गन्ना पहुंचा है और अब चीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों के खेतों की ओर जाना शुरू कर दिया है। बता दे कि इस बार प्रति हेक्टेयर उत्पादन कम होने के कारण गन्ने में कमी आई है। राज्य में हर वर्ष पेराई सत्र की शुरुआत में गन्ना खरीद को लेकर मारामारी रहती है कई बार तो किसानों को एक ट्राली गन्ना तुलवाने में 24- 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ता है लेकिन इस बार किसानों के बजाय चीनी मिल प्रबंधन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। चीनी मिलों में पर्याप्त मात्रा में गन्ना नहीं पहुंच पा रहा है अगर हम लिब्बरहेड़ी चीनी मिल को देखे तो यहां पर चीनी मिल की पेराई क्षमता 80 हजार क्विंटल प्रतिदिन की है और यह मिल बीते 4 नवंबर से शुरू है। चीनी मिल को अब तक एक भी दिन क्षमता के अनुसार गन्ना नहीं मिल पाया है जिसके वजह से प्रबंधन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिवाली के दिन भी गन्ने की आपूर्ति न होने के कारण यार्ड खाली रहे।
