
इस वर्ष कई बड़े-बड़े अभिनेताओं ने अपनी सुपरहिट फिल्में दी हैं और इस मामले में सलमान खान भी पीछे नहीं है। बता दे कि 12 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए सलमान खान की टाइगर 3 तैयार है और सलमान खान की टाइगर थ्री पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।
बता दे कि यह 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इस मूवी के टिकटों की एडवांस बुकिंग रिलीज से 7 दिन पहले शुरू हो गई थी। टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग के छठे दिन के ताजा आंकड़े सामने आए हैं और तरण द्वारा शनिवार को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि नेशनल चेन में सलमान खान , कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 की अब तक 1लाख 99हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है जिसमें पीवाआर आईनाक्स की 1 लाख 65000 और सिनेपोलिस में 38000 टिकट बेची जा चुकी हैं। वही शनिवार की देर रात तक एडवांस टिकटों की बुकिंग में और अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है। दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी बेताब है। त्योहार और लक्ष्मी पूजन के बावजूद टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग में कोई कटौती नहीं हुई है तथा जल्द ही टाइगर 3 करोड़ों का बिजनेस करने में सक्षम होगी।

