Uttarakhand-फसल चौपट होने से फीकी पड़ी कोसी घाटी के किसानों की दीपावली…… बाजारों में पसरा सन्नाटा

उत्तराखंड राज्य में इस बार भी कोसी घाटी के किसानो की दीपावली फीकी नजर आ रही है। बता दें कि फसल चौपट होने से लगातार किसानों को नुकसान हो रहा है इसलिए किसान बेहद मायूस है।

किसान खरीदारी करने के लिए बाजार तो पहुंच रहे हैं लेकिन खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं और इसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। व्यापारियों के अनुसार भीड़ तो है लेकिन बिक्री नहीं हो पा रही है। बता दे की बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो में खेती-बाड़ी चौपट होने के कगार पर है पहले सब्जियों की उपज चौपट हुई तो किसानों ने मेहनत कर सब कुछ ठीक होने की उम्मीद से दालों की बुवाई की लेकिन मौसम की बेरुखी से दाल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। लगातार नुकसान झेल रहे किसान काफी मायूस है और किसानों पर ही व्यापारी भी निर्भर है इसलिए किसानो द्वारा खरीदारी न करने पर व्यापारियों पर असर देखा जा रहा है। इस वर्ष नुकसान होने से काश्तकार बाजार तो पहुंच रहे हैं पर पहले की अपेक्षा काफी कम खरीदारी कर रहे हैं और इससे व्यापारी भी निराश है क्योंकि उन्हें भी नुकसान हो रहा है।