Uttarakhand- राज्य में आइटीबीपी का निरंतर हो रहा है आधुनिकीकरण…… अग्रिम चौकियों पर की गई महिला जवानों की तैनाती

उत्तराखंड राज्य में आइटीबीपी का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और इसके अलावा संरचनात्मक ढांचे और नफरी का विस्तार भी हो रहा है।

उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित अग्रिम चौकियों पर तैनात हिमवीरों को अब निचली पोस्टों पर तैनात किया जाएगा। इसके लिए नए जवानों की तैनाती भी की जाएगी और आईटीबीपी के महानिदेशक अनीश दयाल द्वारा यह कहा गया है।

महानिदेशक अनीश दयाल के अनुसार वर्ष 1962 में आईटीबीपी की सिर्फ चार वाहिनी थी और वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई है तथा इनमें चार विशेष वाहिनी भी है और सात अतिरिक्त बटालियन को भी यहां मंजूरी मिल गई है जिसके बाद बल में नफरी और बढ़ेगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ समय पहले 180 चौकिया थी और अब इन्हें बढ़ाकर 195 कर दिया गया है। हिमवीर 24 घंटे न्यूनतम तापमान और भौगोलिक परिस्थितियों से लड़ते हुए सीमा की सुरक्षा के लिए यहां मुस्तैद रहते हैं तथा अब यहां महिला जवानों की तैनाती भी अग्रिम चौकियो पर की गई है।