
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कन्या सामूहिक विवाह को लेकर बड़ी घोषणा की है।
बता दे कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने कन्या सामूहिक विवाह योजना चलाने की घोषणा की है और कहा है कि जिला स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाएंगे तथा राज्य सरकार इसकी व्यवस्था करेगी और राज्य में जल्द ही महिलाओं के समग्र विकास एवं सशक्तिकरण के लिए महिला नीति भी लागू कर दी जाएगी तथा नशा मुक्त उत्तराखंड के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने नशा मुक्त ग्राम और नशा मुक्त शहर योजनाएं शुरू करने की बात कही है।
बीते गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया और कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने पर उत्तराखंड राज्य का स्वप्न साकार हो पाया था। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया और कहा कि उनका जीवन अत्यंत कष्ट व संघर्षों से भरा हुआ है और वह प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 23 वर्ष में पहली बार भर्ती घोटाले को लेकर सख्त नकलरोधी कानून बनाया गया है और मतांतरण को रोकने के लिए भी पहली बार कानून बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कन्या सामूहिक विवाह की शुरुआत करने की बड़ी घोषणा भी की है।
