Uttarakhand- नैनीताल में धनतेरस पर बरसे बादल….. दो वर्ष बाद नवंबर माह में हुई बारिश

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में 2 वर्ष बाद नवंबर माह में बादल बरसे हैं। बता दे कि धनतेरस पर आज शुक्रवार के दिन सुबह से ही नैनीताल समेत पूरे जिले में मौसम ने करवट बदल रखी है।

हल्द्वानी ,नैनीताल ,भवानी समेत मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। दरअसल यह बारिश अचानक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रही है और इससे तापमान में भी गिरावट आ चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान में शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी और आगामी शनिवार को मौसम साफ रहेगा।

दीपावली के पर्व पर पटाखे से खूब आतिशबाजी होती है और मैदानी क्षेत्रों में पराली जलाने का प्रभाव भी पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिलता है ऐसे में वायु की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है तथा बारिश के कारण वायु प्रदूषण कम होगा और वायु प्रदूषण से बचने में यह बारिश काफी मददगार साबित होगी। मौसम से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक नैनीताल जिले में नवंबर माह में 2 वर्ष बाद बारिश हुई है।