Uttarakhand- साइबर ठगों ने लगाया 94 लाख रुपए का चूना……. जांच में जुटी साइबर एक्सपर्ट टीम

वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत साइबर ठग काफी सक्रिय हो गए हैं और लगातार आम जनता साइबर ठगी का शिकार हो रही है। बता दें कि एक ऐसी ही खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां तीन लोगों को साइबर ठगों ने 94 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। इस मामले में साइबर थाने में तीन पीड़ितों द्वारा शिकायत दी गई है इसके बाद साइबर एक्सपर्ट टीम मामले की जांच में जुट गई है।

साइबर थाना अंकुश मिश्रा के अनुसार मामले में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत मिली है कि उन्हें व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कमाई का मैसेज मिला था उन्होंने मैसेज में रुचि दिखाई तो होटल की ऑनलाइन रेटिंग कर ₹50 प्रति रेटिंग कमाई का झांसा दिया गया और इस दौरान कुछ रिटर्न भी दिया जिसके बाद पीड़ित को इन्वेस्टमेंट टास्क दिए गए और झांसे में पीड़ित ने 40 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसी तरह की एक अन्य शिकायत मिली जिसमें पीड़ित से 34.8 लख रुपए ठगे गए और तीसरे व्यक्ति को भी ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 20 लाख रुपए ठग लिए गए। इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की टीम जांच कर रही है और एसएसपी एसटीएफ के अनुसार साइबर ठग हर रोज तीन से 8 हजार कमाई के मैसेज लोगों को भेजते हैं और शुरू में कुछ रुपए भी देते हैं लेकिन इसके बाद वह उन्हें ठग लेते हैं। इस मामले में जांच की जा रही है इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।