Uttarakhand- मैकेंजी ग्लोबल ने तैयार किया खाका…… 5 वर्षों में दुगना होगा राज्य का सकल घरेलू उत्पाद

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं और अगर सरकार की यह योजना सफल रही तो आगामी 5 वर्षों में उत्तराखंड के अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना हो जाएगा और अर्थव्यवस्था लगभग 5.50 लाख करोड़ तक होगी।

बता दें कि सरकार ने वर्ष 2018 तक सकल राज्य घरेलू उत्पाद को दोगुना करने का संकल्प लिया है और प्रदेश में बड़े पूंजी निवेश की तैयारी के साथ ही इस संकल्प पर आगे बढ़ने का रास्ता भी तैयार किया जा रहा है तथा दिसंबर माह में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के माध्यम से ढाई लाख करोड़ रुपए के पूंजी निवेश धरातल पर उतारे जाएंगे जिससे प्रदेश की आर्थिकी सशक्त होने के साथ ही रोजगार भी बढ़ेंगे और अवस्थापना विकास कार्य भी गति पकड़ेंगे। बता दें कि राज्य में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उद्योग एमएसएमई के अतिरिक्त कृषि- बागवानी, पर्यटन और गांवो तक ढांचागत विकास के लिए सेक्टर चिन्हित किए गए हैं और विभागवार पूंजी निवेश को प्रोत्साहित करने की योजना पर भी काम शुरू किया गया है। 5 सालों में साढ़े पांच लाख करोड़ के सकल घरेलू उत्पाद का लक्ष्य भी तैयार किया गया है और इस कार्य के लिए अमेरिकी विशेषज्ञ संस्था मैकेंजी ग्लोबल की सेवाएं ली जा रही है। इस संस्था ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन का खाका तैयार किया है और प्रदेश में दिसंबर माह में होने वाले सम्मेलन के माध्यम से पूंजी निवेश की तैयारी की जा रही है।