बड़ी खबर:- अल्मोड़ा में एंबुलेंस से बरामद किया गया 218 किलो गांजा

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस लगातार मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। बता दे कि भत्रौजखान पुलिस ने एनजीओ के माध्यम से पौड़ी में संचालित सचल चिकित्सा वाहन से 218 किलो गांजा बरामद किया है और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हालांकि इस मामले में एक अन्य आरोपित फरार होने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम पुलिस ने गश्त के दौरान मोहान बैरियर के पास आवाजाही करने वाले वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान सायरन बजाते हुए आ रहे एक तेज रफ्तार चिकित्सा वाहन को रोका गया। पूछताछ करने पर चालक ने मरीज को रामनगर ले जाने की बात कही। तलाशी लेने पर साथ बैठा दूसरा व्यक्ति वाहन से उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस से मरीज की जगह 16 कट्टो में 218 किलो गांजा बरामद किया। इस दौरान आरोपित रोशन लाल उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने बताया कि सचल चिकित्सा वाहन ब्लॉक बोरीखाल पौड़ी के लिए एनजीओ के माध्यम से अधिकृत है और वाहन से गांव-गांव जाकर मरीजों को उपचार दिया जाता है।