Uttarakhand- राज्य में जोरों- शोरों से चल रही है इन्वेस्टर समेत की तैयारियां….. अगले महीने देहरादून में होगा आयोजन

इन्वेस्टर समिट को लेकर उत्तराखंड राज्य में तैयारियां काफी जोरों- शोरों से चल रही है। बता दे कि अगले महीने दिसंबर में 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में समिट का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोटियाल के अनुसार इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारी जोरों पर है और 8 तथा 9 दिसंबर को देहरादून में इन्वेस्टर समिट आयोजित होगा जिसमें देश के साथ-साथ विदेश से भी लोग पूंजी निवेश करेंगे और इससे उत्तराखंड में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड की संस्कृति और प्राकृतिक संपदा का व्यापक प्रचार प्रसार भी होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं अलग-अलग जगह इसके व्यापक प्रचार के लिए जा रहे हैं। उद्योगपति, फिल्म जगत वाले क्षेत्र से जुड़े लोग उत्तराखंड में पूंजी निवेश करने के इच्छुक हैं। बता दें कि उत्तराखंड में निवेश करने का सबसे बड़ा कारण यहां का पर्यटक टूरिज्म है और यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता अद्वितीय है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धार्मिक खुद इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं और इस समिट से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे और पहाड़ों से पलायन पर भी रोक लगेगी।