भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल….. वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार आठवीं जीत

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने अपना रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार आठवीं बार जीत दर्ज की है। बता दे कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था।

भारत ने इस मैच में 243 रन से जीत हासिल की और आईसीसी विश्व कप में भारत की यह लगातार आठवीं जीत है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व कप 2023 की प्वाइंट टेबल के नंबर वन पर बनी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 49 वां शतक लगाया और उनकी लंबी पारी के दम पर भारत ने 326 रन बनाएं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक भारतीय गेंदबाजों ने क्रीज पर टिकने नहीं दिया। जडेजा ने इस दौरान 5 विकेट लिए और मोहम्मद शमी तथा कुलदीप यादव को दो-दो विकेट की सफलता मिली।