Uttarakhand- टिहरी झील में इस दिन से आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य देवभूमि के साथ-साथ अब खेलभूमि भी बनता जा रहा है। साहसिक पर्यटन के शौकीनों के लिए टिहरी झील काफी आकर्षक केंद्र बनकर सामने आई है और यहां 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आयोजन होगा। बता दे कि उत्तराखंड के अंतर्गत सरकार नियमित रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है और टिहरी झील में भी फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है जिसमें देश-विदेश के 135 पायलट भाग लेंगे इस दौरान एक्रो फ्लाइंग, सिक्रो फ्लाइंग, विंगसूट फ्लाइंग, डी – बैगिंग जैसी कलाबाजी को देख सैलानी तथा अन्य लोग झूम उठेंगे।

उत्तराखंड में यह पहला ऐसा अवसर है जब अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल की मेजबानी हो रही है। इस रोमांचकारी आयोजन में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे। टिहरी के जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी के अनुसार इस आयोजन के दौरान यूफोरिया, पांडवास जैसे नामी बैंड भी शाम के समय अपनी प्रस्तुतियां देंगे और इस फेस्टिवल की तैयारी काफी तेज चल रही है। फेस्टिवल में न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोग भी आएंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा है कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है और टिहरी में होने वाला अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल इस दिशा में नए आयाम स्थापित करेगा।