
बागेश्वर धाम बाबा के रूप में प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड में है जो कि बीते शनिवार को देहरादून में प्रवचन के लिए पहुंचे थे।
बता दे कि शनिवार को उन्होंने देहरादून में दिव्य दरबार लगाकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाएं और उन्हें दर्शन दिए। अब बाबा बागेश्वर धाम वाले खुद देवभूमि के प्रसिद्ध मंदिर बद्रीनाथ पहुंच चुके हैं। बागेश्वर धाम सरकार बद्रीनाथ भगवान के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की तथा बाबा बद्री विशाल के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम बाबा के नाम से प्रसिद्ध है जिनके कई भक्त भी हैं और बाबा में लोग अटूट श्रद्धा व विश्वास रखते हैं। बीते शनिवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तराखंड के देहरादून में स्थित परेड ग्राउंड में दरबार लगाया और यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे और उनके प्रवचन सुने। इसके बाद आज रविवार को खुद ही बाबा भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच गए और उन्होंने वहां विशेष पूजा अर्चना भी की।
