उत्तराखंड राज्य की सरोवर नगरी नैनीताल में वीकेंड पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने से व्यवसाय में निखार देखने को मिला है। सरोवर नगरी के अधिकांश होटल और रिजॉर्ट पैक हो गए हैं जिसके चलते होटल मालिकों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों को काफी लाभ मिला है।
बता दे कि दशहरा पर्व तक सैलानियों की आमद में और अधिक बढ़ोतरी होगी तथा बीते शुक्रवार से ही नगर में सैर के लिए सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया था तथा शनिवार की देर शाम तक सैलानियों का आना लगा रहा। बता दे कि नैनीताल में बंगाली सैलानी काफी अधिक संख्या में पहुंचे हुए हैं और पार्किंग फुल हो जाने के कारण नगर की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई तथा सैलानी पार्किंग की तलाश में काफी मशक्कत करते हुए नजर आए। चिड़ियाघर व स्नो व्यू मार्ग में कई बार जाम लगने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
पर्यटन स्थल सैलानियों से गुजर रहे। स्नो व्यू, हिमालय दर्शन ,चिड़ियाघर, केव गार्डन, बोटनिकल गार्डन, वाटरफॉल, हनुमानगढ़ी आदि क्षेत्रों में पूरे दिन सैलानियों की आमद बनी रही। यही नहीं बल्कि नौका विहार करने वालों का भी पूरे दिन नैनीताल में तांता लगा रहा तथा नगर की यातायात व्यवस्था भी इस दौरान काफी प्रभावित हुई।