जरूरी खबर :-अब बगैर EKYC के नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की दसवीं किश्त

पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त 15 दिसंबर तक जारी होने वाली है| जो लोग दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं उनको यह बता दें कि वह e-kYC पूरा कर ले| वरना आपकी किस्त अटक सकती है| सरकार द्वारा इस योजना में यह महत्वपूर्ण परिवर्तन किया है|


पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए सरकार द्वारा e-KYC आधार अनिवार्य कर दिया गया है| पोर्टल में कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान काॅर्नर में e-kYC (ईकेवाईसी) विकल्प पर क्लिक करें| और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए पास के सीएससी केंद्र से संपर्क करें| यह काम आप घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से कर सकते हैं| जिसके लिए आपको https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल जाना होगा|


इसके लिए आपको सबसे पहले दाएं हाथ की तरफ केवाईसी लिखा हुआ मिलेगा जिसमें आप क्लिक करें|


इसके बाद आप अपना आधार नंबर डालकर और इमेज डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें|
इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें जिसमें ओटीपी आएगी उस ओटीपी को इसमें डालें|


सभी इंफॉर्मेशन ठीक होने पर केवाईसी हो जाएगी| और अगर Invalid लिखा हुआ आएगा तो आपकी किस्त लटक सकती है|


आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर इसे ठीक करा सकते हैं|