
उत्तराखंड राज्य में ऐपण को काफी शुभ माना जाता है। शादी – ब्याह और तीज त्योहार में ऐपण से घर की दहलीज और मंदिर सजाए जाते हैं। बता दे कि अब प्रधानमंत्री कार्यालय में पहाड़ के पारंपरिक ऐपण कलाकृति के दीदार हो पाएंगे। पिथौरागढ़ दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टालों के निरीक्षण के दौरान ऐपण से तैयार उत्पादों से काफी प्रभावित हुए। पीएम मोदी ऐपण से तैयार की गई उनकी नेम प्लेट और उनकी माता की फोटो को साथ लेकर गए है। यह ऐपण उत्पाद ऐपण गर्ल निशा पुनेठा द्वारा तैयार किए गए थे। पिथौरागढ़ निवासी निशा को ऐपण कला का बचपन से ही बेहद शौक रहा है और वह इस शौक को स्वरोजगार के रूप में अपना रही है वह स ऐपण से कलश ,चौकिया, वॉल पेंटिंग तथा विभागीय कार्यालयों के साइन बोर्ड आदि तैयार कर रही हैं और साड़ी पर भी ऐपण कला को उकेरकर वह अपने हुनर को जनता के सामने रख चुकी है। बीते गुरुवार को पिथौरागढ़ दौरे के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टॉल से काफी प्रभावित नजर आए। प्रधानमंत्री द्वारा इन उत्पादों की काफी सराहना की गई और इस कला को आगे बढ़ाने की बात भी कही गई। ऐपण उत्पादों को पीएम को भेंट कर उत्साहित निशा ने इसे अपने लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है।
