हरिद्वार:- अवैध खनन के मामले में जेसीबी समेत सीज किए गए दस डंपर

उत्तराखंड राज्य में अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अवैध वाहनों को पड़कर सीज कर लिया है। बता दे कि अलग-अलग स्थान पर छापेमारी के दौरान लक्सर व खानपुर पुलिस ने जेसीबी समेत 10 डंपर पकड़कर सीज कर लिए हैं। लक्सर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगा पाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। बालावाली से लेकर भोगपुर तक गंगा और बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन काफी तेजी से हो रहा है। इन इलाकों में गंगा व बाणगंगा के अलावा वन विभाग तथा निजी नाप की भूमि पर खनन किया जा रहा है।शाम ढलते ही यहां जेसीबी की आवाज सुनाई देती है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी जब-जब अवैध खनन के चंद वाहनों को पकड़कर अपने कर्तव्य को पूरा करते हैं तो इसका असर खनन पर फिर भी नहीं पड़ता क्योंकि जुर्माना भरने के बाद दोबारा अवैध खनन का खेल शुरू हो जाता है। बता दें कि अवैध खनन के चलते पुलिस द्वारा छापेमारी कर जेसीबी समय 10 डंपर पकड़कर सीज किए गए हैं। इनमें खनन सामग्री भरी हुई थी जिन्हें अब पुलिस ने सीज कर दिया है।