
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश और जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के साथ उत्तराखंड को 4200 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे। यह दौरा चीन- नेपाल सीमा से लगे पिथौरागढ़ के साथ ही अल्मोड़ा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पीएम के दौरे से पिथौरागढ़ को विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ जिले के ज्योलिंगकोंग पहुंच पार्वती कुंड का दर्शन और पूजन करेंगे और फिर गूंजी पहुंचकर स्थानीय निवासियों से वार्ता करेंगे। इसके बाद सीमा की सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी जानेंगे और 12 बजे अल्मोड़ा पहुंचकर जागेश्वर धाम में दर्शन करेंगे। यहां से वह ढाई बजे पिथौरागढ़ के लिए वापस लौट जाएंगे जहां ग्रामीण विकास, रोड, विद्युत ,सिंचाई, पेयजल, बागवानी ,शिक्षा ,स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से जुड़े 4200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलन्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दो अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगे पिथौरागढ़ के लिए महत्वपूर्ण है और देश-विदेश में पिथौरागढ़ के पर्यटन को प्रधानमंत्री के दौरे से पहचान मिलेगी। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के लिए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है जिसकी तैयारियां अब पूर्ण हो चुकी है।
