
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में काफी उत्साह है। बता दे कि प्रदेश के केवल दो जिलों में सिमटी हुई आदिम जनजाति वनराजि के लोग देश के प्रधानमंत्री को पहली बार रूबरू देखेंगे। वनराजि गांव में पहुंचकर डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने प्रधानमंत्री की सभा में आने का उन्हें न्यौता दिया है। प्रदेश की एक मात्र आदिम जनजाति वनराजि पिथौरागढ़ और चंपावत दो जिलों में बसी हुई है। वनराजियो के पिथौरागढ़ में 11 और चंपावत में केवल एकमात्र गांव है और आदिम जनजाति की जनसंख्या पिथौरागढ़ में 1000 से कुछ ही अधिक है। इस जनजाति के लोगों में पीएम के आगमन को लेकर काफी उत्साह है इन्हें डीडीहाट विधायक से न्यौता भी मिला है। वनराजि लोग इस बार प्रधानमंत्री की सभा में आने के लिए आमंत्रित किए गए हैं और ऐसा पहली बार होगा जब यह लोग प्रधानमंत्री को रूबरू देखेंगे।
