अल्मोड़ा:- प्रधानमंत्री के आगमन पर काफी जोरों से चल रही है तैयारियां….. सफल हुआ हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए आने वाले हैं और इसके लिए राज्य में तैयारी काफी जोरों- शोरों से चल रही है। प्रधानमंत्री के आगमन पर शुक्रवार को सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी विनीत तोमर और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा द्वारा जागेश्वर धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को तैयारिया 8 अक्टूबर से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दे कि शौकिया थल में हेलीकॉप्टर का सफल लैंडिंग भी हुआ। प्रधानमंत्री का पूजा- अर्चना करने के लिए जागेश्वर आना लगभग तय माना जा रहा है। 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पहले जागेश्वर आएंगे और पूजा करने के बाद पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह कैलाश के भी दर्शन करेंगे इसलिए उनके आगमन पर तैयारी में कोई कमी ना रह जाए अधिकारी दुगनी रफ़्तार से कार्य कर रहे हैं जागेश्वर में उनके स्वागत के लिए तैयारी चल रही है। डीएम द्वारा जागेश्वर में मंदिर परिसर, बाजार और सड़कों में चल रहे कार्य तथा साफ सफाई का निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।