उत्तराखंड राज्य में बेहतर परिवहन के लिए विभाग काफी प्रयास कर रहा है। बता दे कि पर्वतीय मार्गो में बेहतर परिवहन हेतु नई बसों की खरीद की जाएगी। पर्वतीय मार्गों के लिए 130 साधारण बसों को खरीदने की कसरत शुरू हो गई है इसके लिए परिवहन निगम की ओर से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं और यदि यह प्रक्रिया सही प्रकार चली तो इसी वर्ष के अंत तक यह बसे सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। राज्य परिवहन निगम के पास अभी लगभग 1200 बसों का बेड़ा है इसमें से परिवहन निगम के पास अपनी 950 बसे हैं और शेष अनुबंध के आधार पर चलाई जा रही है। इस समय पर्वतीय मार्गों पर बसों की संख्या कम हो रही है जिससे यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और परिवहन निगम की बसों को संचालित करने की मांग भी कई क्षेत्रों से उठ रही है। पर्वतीय मार्ग आर्थिक दृष्टि से लाभदायक नहीं होते ऐसे में निगम को इन मार्गों पर बसें चलाने में नुकसान उठाना पड़ता है। बता दे कि अब पर्वतीय मार्ग में बेहतर परिवहन के लिए साधारण बसों को खरीदने की कसरत शुरू हो गई है।
Recent Posts
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल