उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन से वापस लौट चुके हैं। बता दे कि दिसंबर माह में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को न्यौता देकर वापस आ चुके है। उन्होंने कहा है कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदला है। जी-20 बैठक ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी और विदेशी निवेशक उत्तराखंड में निवेश के लिए तैयार है और अब तक 12500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह बातें कही। उनका कहना था कि ब्रिटेन में राजनेताओं और उद्यमियों का मानना था कि भारत निकट भविष्य में पांच ट्रिलियन डॉलर ही नहीं 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर दुनिया का नेतृत्व कर सकता है और पूरी दुनिया ने बदलते हुए भारत को देखा है। इसके साथ ही उनका कहना था कि ब्रिटेन में आयोजित विभिन्न बैठकों में राज्य में लगभग 12500 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर करार हुआ है और इसे आगे बढ़ाने की संभावना भी है तथा अगस्त से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अब तक 20000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। यूके में मिली सफलता के संबंध में सीएम धामी का कहना था कि 26 सितंबर को फ्रांस के पोम ग्रुप के साथ हुई बैठक में उत्तराखंड के पर्यटन और सुदूर क्षेत्र को रोपवे द्वारा जोड़ने के लिए 2000 करोड़ रुपए का करार किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्रिटिश संसद के साथ भी बैठक की।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु