बागेश्वर:- मॉर्निंग वॉक करने वालों को मिलेगी यह सुविधा….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में मॉर्निंग वॉक करने वालों को अंधेरे से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि उन्हें अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अनटाइडी फंड से स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु हामी भर दी है और उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि चयनित स्थानों पर लाइट लगाई जाए। महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है जिसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिलाएं और बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं शहर के कई स्थानो पर अंधेरा रहता है जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है और बीते दिनों महिलाओं से छेड़खानी के मामले में इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तथा अराजक तत्वों पर शिकंजा करने की मांग में की गई। अंधेरे के कारण बुजुर्गों ने भी मॉर्निंग वॉक में परेशानी बताई लेकिन अब मॉर्निंग वॉक करने वालो को अंधेरे से छुटकारा मिलेगा। बता दे कि जिलाधिकारी अनुराधा पाल के अनुसार पालिका को यह धनराशि अनटाइड फंड से दी जाएगी और धन का सदुपयोग करना होगा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्ट्रीट लाइटों को लगाने से सड़कों का अंधेरा भी गायब हो जाएगा।