Uttarakhand-8 से 13 अक्टूबर तक नहीं मिलेगी पर्यटको को उच्च हिमालय में जाने की अनुमति….. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में पर्यटकों को आगामी 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च हिमालय में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 और 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे इसके लिए हिमालय में तैयारियां तेज हो चुकी है। नारायण आश्रम से लेकर ज्योलिंगकोंग तक तैयारी चल रही है और इस दौरान तहसील प्रशासन की ओर से पर्यटकों को उच्च हिमालय में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है जिसके चलते उनके कार्यक्रम की स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि वह सबसे पहले नारायण आश्रम आ सकते हैं और यहां सोसा में हेलीपैड है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पार्वती सरोवर तक जाएंगे और सरोवर तक 200 मीटर पैदल मार्ग को कंक्रीट किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तहसील प्रशासन द्वारा उच्च हिमालय में प्रवेश के लिए इनर लाइन परमिट जारी नहीं किया जाएगा और यात्री ओम पर्वत तक नहीं जा सकेंगे।