
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एक महिला 2 साल के बेटे और पति के साथ गौला नदी में नहाने गई थी और पानी के तेज बहाव में बह गई।
बता दे कि पुलिस और एसडीआरएफ ने महिला के शव को डेढ़ घंटे के बाद बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के कोटला रोड टापा चौराहा श्रीफल कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय शिवानी पत्नी राजकुमार अपने पति और बेटे के साथ काठगोदाम रिश्तेदारी में आई थी और परिवार घूमने नैनीताल भी गया था तथा मंगलवार शाम 5:30 बजे महिला अपने बच्चे और पति व रिश्तेदारों के साथ काठगोदाम रेलवे लाइन ठोकर के पास नदी किनारे गई। इसी बीच महिला और उसकी रिश्तेदार अनमोल नदी में नहाने के लिए चले गए लेकिन तेज बहाव के कारण शिवानी पानी में बह गई सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव देर शाम शीशमहल के पास गौला से बरामद हुआ।
