![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में इस वर्ष अब तक 474 व्यक्तियों में डेंगू की एलाइजा जांच की गई है जिसमें 92 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 23 व्यक्ति ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में शामिल है और शेष लोग आसपास के रहने वाले हैं। बता दे कि यहां पर बड़ी संख्या में बुखार पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं और जितने भी संदिग्ध डेंगू के लक्षण वाले लोग हैं उनकी एलाइजा जांच कराई जा रही है। एक माह की अवधि में राजकीय चिकित्सालय में 474 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पीके चंदोला के अनुसार 92 व्यक्तियों में अब तक डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिसमें 23 लोगों का संबंध ऋषिकेश से हैं। बता दें कि उत्तराखंड राज्य के विभिन्न शहरों में डेंगू लगातार बढ़ता जा रहा है और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी बढ़ रही है तथा चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह फुल आस्तीन के कपड़े पहने तथा घर के आसपास पानी जमा ना होने दे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)