हल्द्वानी में करंट लगने से महिला की हुई मौत, पति गुजरात में करता है नौकरी

हल्द्वानी से सटे गौलापार क्षेत्र में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है। इस मामले के सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, घटना गौलापार क्षेत्र के हिम्मतपुर नकायल गांव की है। महिला अपने घर के पीछे किसी काम के लिए गई थी और वहां करंट लगने से उसकी की मौत हो गई।

महिला की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। महिला के पति गुजरात में नौकरी करते हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

सूचना मिलने के बाद पहुंची| पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है। एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा के महिला की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया मामला करंट लगने का बताया जा रहा है।