
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में वर्षा के कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। बता दे कि जिले में अभी भी वर्षा का दौर रुक-रुक कर जारी है। कपकोट तहसील में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़के कीचड़ से पट गई हैं और भूस्खलन से लगातार मलबा गिर रहा है और सड़क जगह-जगह पर दुर्घटना को न्यौता दे रही है।
सौंग- मुनार मोटर मार्ग जगह-जगह पर ध्वस्त हो गया है और लोगों को जोखिम भरी आवाजाही करनी पड़ रही है। मलबा आने से सड़कों में दुर्घटना की आशंका बढ़ चुकी है और क्षतिग्रस्त सड़कों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। लोडर मशीनों से सड़क साफ करते ही फिर मलवा सड़क पर गिर रहा है और जिले के विभिन्न हिस्सों में फिलहाल यही हाल है। बता दे कि जिले के 18 भूस्खलन संभावित स्थानों का चयन जिला प्रशासन ने किया है। हल्की वर्षा होने पर वहां भूस्खलन शुरू होता है इस कारण सड़के बंद हो रही हैं और बंद सड़कों को खोलने के लिए 49 लोडर मशीन लगाई गई है। एसडीएम के अनुसार सड़कों को त्वरित गति से खोला जा रहा है और नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
