
उत्तराखंड राज्य में बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मार्ग को हानि पहुंची है। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 के लिए यह वर्षाकाल काफी मुसीबतो से भरा हुआ था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोर्ट द्वारा एक से दो घंटे के मध्य वर्षा काल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 20 करोड़ से अधिक की धनराशि व्यय करनी पड़ेगी और इसके अलावा प्रारंभिक चरण के मरम्मत कार्यों में 5 करोड़ से अधिक की लागत के आसार है। 151 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 534 पर कोटद्वार- दुगड्डा के मध्य 15 किलोमीटर हिस्सा बदहाल है और यह राजमार्ग वाहनों के संचालन के योग्य नहीं है मगर आवाजाही का कोई अन्य विकल्प न होने के कारण इसी राह से वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है।
राजमार्ग के इस हिस्से में प्रत्येक 100 मीटर में चट्टानों के गिरने और मलबे से मार्ग तबाह हो रहे हैं। राजमार्ग पर एक तरफ पहाड़ी से बोल्डर व मलवा गिर रहा है वहीं कई स्थानों पर पुश्ते भी दरक रही है। मार्ग को सही करने के लिए करोड़ों का खर्च आने वाला है तथा विभाग को इस बार करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा है। जगह-जगह सड़क टूट गई है और कई सड़के ऐसी हैं जिनकी ऊपरी सतह खराब हो गई है। बता दे की वर्षाकाल के दौरान हुए नुकसान का प्रारंभिक आकलन किया गया है और प्रारंभिक मरम्मत के लिए 5 करोड़ की राशि के प्रस्ताव भी तैयार किए गए हैं और उसके लिए केंद्र को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
