Uttarakhand-बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ यात्रियों का दूसरा जत्था…….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में इस दौरान चारधाम यात्रा पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। बता दें कि इसी दौरान दीनदयाल मातृ- पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बीते बुधवार को 34 यात्रियों को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया। विधायक किशोर उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बुधवार को विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने पर्यटक आवास गृह बौराडी से 34 यात्रियों को रवाना किया।

बता दें कि इनमें 13 महिला एवं 21 पुरुष शामिल है और यात्रियों का तिलक करके उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक का कहना था कि दीनदयाल मातृ- पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना है और जो लोग आर्थिक रूप से यात्रा करने में सक्षम नहीं है उनके लिए यह योजना लाभकारी है। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी के अनुसार यात्रियों का यह दूसरा जत्था बद्रीनाथ के लिए रवाना किया गया है। इससे पहले 30 यात्रियों को बीते सितंबर माह में रवाना किया गया था।