
लंबे समय से वाहनों में सुरक्षा को लेकर एयरबैग की संख्या बढ़कर 6 करने की चर्चा हो रही है| लेकिन अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से जानकारी दी गई है कि सरकार की ओर से कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य नहीं किया जाएगा|
दिल्ली में आयोजित एसीएम के कार्यक्रम में एयरबैग पर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, इस साल की शुरुआत में नए क्रैश टेस्ट नियम लागू होने के बाद से अब केंद्र सरकार कारों में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग के सुरक्षा नियम को अनिवार्य नहीं करेगी|
उन्होंने कहा कि देश में कई वाहन निर्माताओं की ओर से पहले से ही अपनी कारों में 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं| कंपनियों की ओर से नए कारों के विज्ञापन भी किए जा रहे हैं| जिसके बाद 6 ईयरबैग को अनिवार्य किए जाने की जरूरत नहीं है| अब ग्राहक सुरक्षा को लेकर जागरूक हो गए हैं| जिसके बाद ऐसी कारों की मांग में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें 6 एयरबैग की सुरक्षा मिलती है|
