Uttarakhand- इस माह से शुरू होगा देहरादून- पिथौरागढ़ हवाई सेवा का संचालन…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में देहरादून और पिथौरागढ़ हवाई सेवा का संचालन आगामी सितंबर माह से शुरू हो सकता है। इसके लिए सेवा प्रदाता कंपनी ने ट्रायल पूरा कर लिया है और जल्द ही आधिकारिक रूप से हवाई सेवा शुरू करने की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। बता दे कि हवाई सेवा देहरादून से पंतनगर और फिर पिथौरागढ़ के लिए संचालित की जाएगी।

वर्ष 2018 में उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने देहरादून- पिथौरागढ़ हवाई मार्ग पर हवाई सेवा को मंजूरी दी थी इसके बाद यहां 9 सीटर हवाई जहाज का संचालन शुरू किया गया। कुछ समय तक यह सेवा जारी रही लेकिन फिर तकनीकी खराबी के कारण यह सेवा बाधित हो गई जिसे मार्च 2020 में बंद कर दिया गया। इसके लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना काल समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटाया था और केंद्र ने यहां 22 सीटर विमान उतारने की कवायद शुरू की। बता दे कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र ने यहां एक कंपनी फ्लाई बिग का चयन किया है। अब इस कंपनी ने ट्रायल लैंडिंग कर ली है और सितंबर में यह सेवा शुरू हो जाएगी।