उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के शहर रुद्रपुर से आज यानी कि 5 दिसंबर 2021 को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रुद्रपुर की एक 14 वर्षीय नाबालिक युवती ने प्यार में पागल होकर तेजाब पी लिया। बताया जा रहा है कि युवती रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है तथा कुछ दिनों पहले वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई युवती का प्रेमी भी नाबालिग बताया जा रहा है दोनों के घर से भाग जाने के बाद घर वालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने दोनों को सही सलामत ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया।
लेकिन बीते शनिवार की रात को युवती ने अपने कमरे में जाकर तेजाब पी लिया और तड़पने लगी उसके चिल्लाने की आवाज घरवालों ने सुनी और उसे तुरंत अस्पताल ले गए डॉक्टर ने बताया है कि युवती की हालत काफी गंभीर है।